Display bannar

सुर्खियां

बेटियों के स्कुल जाने का सफर होगा अब साईकिल से...

लायंस क्लब आगरा समर्पण दो स्कूली छात्राओ को सौंपी साईकिल की चाबी

आगरा : कमला नगर स्थित डीडी सुइट्स पर लायंस क्लब आगरा समर्पण की ओर से साईकिल वितरण की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनीता बंसल, अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और चेयरपर्सन मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। ग्रामीण अंचल की जरूरतमंद कक्षा नौ की छात्रा सुंदरी और कक्षा 10 की छात्रा मुस्कान को क्लब के सदस्यों ने साईकिल की भेट की। अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि कोई हमें हर दम आगे बढ़ते रहने की हिम्मत दे तो कठिन से कठिन सफर भी आसान लगने लगता है। लायंस क्लब आगरा समर्पण के प्रयास से सुंदरी और मुस्कान का अब स्कूल पढऩे जाने का सफर पैदल नही साईकिल पर होगा।

    सचिव नवीन अग्रवाल ने कहा कि दोनों बेटियों के परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से शिक्षा में कोई अवरोध ना आ सके इसका ध्यान रखते हुए सभी सदस्यों ने सहयोग करते हुए साईकिल भेट की। नयी साईकिल पा कर दोनो बच्चो ने लायंस क्लब आगरा समर्पण को धन्यवाद दिया। इस दौरान क्लब की बैठक में आगामी सेवा कार्यो पर मंथन किया गया। इस अवसर पर सोमेंद्र जैन,राजीव मित्तल, संदीप अग्रवाल, अंशु मित्तल, विशाल अग्रवाल, नलिनी जैन, रितू अग्रवाल, सुमन जैन, वंदना अग्रवाल आदि मौजूद रही। 

माता-पिता के देहांत के बाद पैदल जाना पड़ता था स्कुल 

    बचपन में ही माता-पिता के देहांत के बाद सुंदरी और मुस्कान अपने गांव छज्जुपुरा से कुर्रा चितरपुर करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर स्कुल में पढ़ने जाती थी जिससे स्कूल पहुंचने में रोजाना उन्हें विलंब हो जाता था इसके बारे में जब क्लब के सदस्यों को जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों बेटियों को बुलाकर साइकिल की चाबी उन्हें सौंप दी।