Display bannar

सुर्खियां

भावना क्लार्क्स इन में शुरू हुआ साऊथ इंडियन फ़ूड फेस्टिवल

आगरा। भारत के विभिन्न हिस्सों में लजीज व्यंजनों की भरमार है। उनमें से एक है साउथ इंडियन फूड, लेकिन यदि आपने अब तक साउथ इंडियन की लाजवाब व्यंजन का स्वाद यदि नहीं चखा है तो अब आपके शहर में साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल में इन व्यंजनों को खाने का मौका मिल सकता है।  जी हां, इन दिनों शहर के कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में दक्षिण भारतीय खाद्य महोत्सव की मेजबानी कर रहा है।

    महाप्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह फूड फेस्टिवल तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश के बेहतरीन प्रामाणिक भोजन का गवाह बनेगा। सभी प्रकार के डोसा, इडली, कुसुम बड़ी, टोमेटो रसम, अरिति पूरू कोबरी, चना पोंगल के साथ में बैकग्राउंड में साउथ इंडियन डेकोरेशन व संगीत पर... मसालों की खुशबू और लजीज पकवानों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो इस फेस्टिवल को जॉइन कर सकते हैं। सेल्स मैनेजर कौशल पाराशर ने बताया कि साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल का आयोजन होटल में 15 दिनों तक चलेगा। इस फेस्टिवल में साउथ इंडियन खाने के शौकीनों के लिए एक से बढ़कर एक व्यंजनों को परोसा जाएगा इस अवसर पर हेड शेफ अजीत सिंह, एचआर मैनेजर अभय पाल सिंह, कुलदीप कुमार, अवधेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, गौरव जैन, लक्ष्य वेद योगी आदि मौजूद रहे।|