Display bannar

सुर्खियां

देश के हर कोने हर गांव में मौजूद सविता समाज के लोग

सविता समाज ने आयोजित किया मंडलीय समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर

आगरा : ऑल इंडिया महापदम नन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की ओर से नन्द सविता समाज ने संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट पर रविवार को आगरा मंडलीय समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जिसमे  सरकार द्वारा सविता समाज की राजनीतिक अनदेखी का मुद्दा छाया रहा | शिविर का शुभारम्भ मुख्य वक्ता भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अवधराज नन्द, मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार नन्द, उपाध्यक्ष देवेंद्र सविता और पवन सिंह ने तथागत बुद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि देश के हर कोने में सविता समाज के लोग मौजूद है। सरकार ने आज तक सविता समाज में मंत्री पद से नहीं नवाजा इस कारण भी समाज में सरकार के खिलाफ नाराजगी है | सरकार द्वारा सविता समाज अनदेखी करने पर शीघ्र ही एक आंदोलन किया जायेगा। सविता सेन समाज को राजनीति समीक्षा करनी चाहिए | राजनीति के गुणा-भाग से ही सविता समाज अपनी बात आगे रख पायेगा |

कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह सविता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां सविता समाज की ताकत को पहचाने इस पर संगठन देशभर में समाज के लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। हम लगातार शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को प्रेरित कर रहे है। गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, टूंडला, शिकोहाबाद आदि जगह से सविता समाज के लोगों ने समीक्षा बैठक अपनी भागीदारी दी | सभी का धन्यवाद पवन सिंह ने दिया। संचालन जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्मला नन्द, ब्रजपाल, योगेश श्रीवास्तव, राहुल सविता एडवोकेट, लोकेन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार, कौशल कुमार, अनिल विधौलिया, प्रवीन सिंगारिया, विजय प्रकाश वर्मा, कुलदीप सविता, नरेंद्र नौहवार, प्रदीप सविता, ब्रजमोहन सविता, रामदेव वर्मा आदि मौजूद रहे।