आगरा : बैण्ड बाजों की मधुर धुन और भजनों की स्वर लहरियों के बीच माँ नारायणी की शोभायात्रा में गूंजते जयकारे। शोभायात्रा के मार्ग में नृत्य करते राधा कृष्ण स्वरूप और सबसे आगे चलती विघ्नहर्ता गणेश जी की झांकी। ये नज़ारा था श्री नारायणी देवी समिति कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को जमुना किनारा हाथी घाट स्थित कामाख्या देवी मंदिर से शुरू हुई 24वीं श्री नारायणी देवी भव्य शोभायात्रा का। महापौर नवीन जैन ने शोभायात्रा की आरती कार यात्रा का शुभारम्भ किया। शोभयात्रा में प्रमुख झाकियों में खाटू श्याम, राजराजेश्वरी कैला देवी, शिव परिवार, बाबा अमरनाथ, राधा-कृष्ण की झांकी सेन महाराज की झांकी, आज़ादी के अमृत महोत्सव की झांकी सहित कुल बीस सवारियों ने नारायणी देवी शोभायात्रा में भाग लिया।
शोभयात्रा संयोजक पवन सिंह ने बताया कि शुक्ल पक्ष कि एकादशी को बच्चो को संस्कारवान बनाने और अपनी संस्कृति से अवगत करने का संकल्प लिए पिछले चौबीस वर्षो से नारायणी देवी शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा कामाख्या देवी मंदिर से प्रारम्भ हो कर जमुना किनारा, दरेसी, रावतपाड़ा, छत्ता बाजार, बेलनगंज, घटिया आजम खां होते हुए मोती कटरा स्थित नारायणी देवी मंदिर पर समाप्त हुई। समापन पर वृद्धजनो और सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सतीश सविता, रामचरण सिंह, संजीव मथुरिया, कुलदीप सविता, लाल बहादुर सविता, सौरभ सविता, विजेंद्र सिंह, जगदीश नारायण आदि मौजूद रहे।