आघ महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का शहर भर में हो रहा स्वागत
आगरा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन की ओर से निकाली जा रही आघ महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का बोदला चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया | क्षेत्रीय निवासियों ने महालक्ष्मी जी रथयात्रा का पुष्पवर्षा कर आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया | महाराजा अग्रसेन और अग्रवाल कुल की देवी महालक्ष्मी के जयकारो से रथयात्रा मार्ग गूंज उठा | ढोल नगाड़ो और भक्ति गीतों के साथ बोदला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आवास विकास कॉलोनी, बीएमजे कम्पाउंड, पश्चिम पुरी, शास्त्री पुरम आदि आदि क्षेत्रो में जगह-जगह भ्रमण किया | ब्रज प्रदेश संरक्षक विनय अग्रवाल और चेयरमैंन विनोद अग्रवाल ने कहा कि वैश्यों की पूज्य भूमि अग्रोहा धाम जो पांच हज़ार वर्षो से भारत में धर्म केंद्र के रूप में स्थापित होने जा रहा है | आगरा के वैश्य समाज के दान वीरो का रथयात्रा के माध्यम से सहयोग लिया जा रहा है |
बोदला क्षेत्र स्वागत अध्यक्ष पार्षद दीपक अग्रवाल ने कहा कि पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुल देवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर के लिए आगरा के घर-घर से सहयोग दिया जा रहा है | यात्रा समन्वयक शैलू अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद दिया | इस अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वीरेंद अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, मनोज गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रामकृष्ण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपांशु बंसल, हरिओम मित्तल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे |