Display bannar

सुर्खियां

शहर में चल रहा है आगरा क्लीनअप वीक... जाने क्या है खास


आगरा : शहर में प्लास्टिक के बढ़ते कचरे को देखते हुये जागरूकता बढ़ाने और इसके बेहतर प्रबंधन की ओर एक पहल की है एलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट (एईपीडब्लू) ने आगरा नगर निगम, तारा और गोमैसिव के साथ मिलकर हफ्ते भर का ‘आगरा क्लीनअप वीक’ को आयोजित कर रहा है। 15-21 सितंबर, 2022 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गोमैसिव, तारा और एईपीडब्लू के अलावा, आगरा नगर निगम के अधिकारीगण, कई सामाजिक संगठनों के लोग, 100 से ज्यादा स्कूल के छात्र और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत 19 सितंबर को विश्व धरोहर स्थल आगरा किले के पास से गुजरने वाले मंटोला नाले में सफाई अभियान चलाया गया, ताकि प्लास्टिक की थैलियों या इससे बने अन्य सामानों की वजह से जाम हो रहे पानी के स्रोतों को अवरुद्ध होने से रोका जा सके।