मंगल कलश यात्रा से शुरू हुआ कर्मयोगी में भागवत कथा महोत्सव
भागवत कथा के प्रथम दिन
कथा के प्रथम दिन कथावाचक शिवमूर्ति द्विवेदी के मुखारविंद से कथा स्थल पर महात्म्य कथा, धुंधकारी की कथा और कथा सुनने के नियमो के वर्णन से वातावरण भक्ति मे सराबोर हो गया। श्रीमद् भागवत कथा का संक्षेप में श्रोताओं को सार बताते हुए कहा कि भागवत अवरोध मिटाने वाली उत्तम अवसाद है। भागवत का श्रवण करने वाला कोई भी दुखी नहीं होता है। अच्छे और बुरे कर्मो का फल भुगतना ही पड़ता है। भगवान शिव ने शुकदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है।
भागवत कथा मे आज
मीडिया समन्वयक विमल कुमार ने बताया कि दूसरे दिन शुकदेव जन्म और परिक्षित जन्म का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अमित ग्वाला, केशव अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, देवेश बंसल, योगेश बंसल, नरेंद्र सिंघल, गिरीश अग्रवाल, दीपक सिंघल, शिवानी बंसल, संगीता सिंघल, जूली सिंघल, पूनम सिंघल, पूजा सिंघल, सृष्टि सिंघल आदि मौजूद रहे।