Display bannar

सुर्खियां

कर्मयोगी एन्क्लेव में 101 कलशो के साथ कल से भागवत कथा

 

आगरा : हें माँ परिवार और उद्देश्य फाउंडेशन की ओर से शहर की खुशहाली की कामना को लेकर कमला नगर स्थित कर्मयोगी एन्क्लेव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को धर्म को बढ़ावा एवं नगर एवं घर में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए कल से 7 सितम्बर तक श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हो रहा है। कथावाचक शिवमूर्ति द्विवेदी मुखारविंद से भागवत महापुराण का व्याख्यान करेंगे और भव्य कलश यात्रा 1 सितम्बर को महिलाएं 101 कलश लिए कर्मयोगी मंदिर से भ्रमण कर्मयोगी एन्क्लेव्स स्थित कथा स्थल पर पहुंचेगी, वहीं दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 

        कथा के पहले दिन भागवत महात्म्य, दूसरे दिन पांडव, ध्रुव और सती चरित्र, तीसरे दिन प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन और जड़ भरत संवाद, चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव, पाँचवें दिन प्रभु की बाल लीलाएँ, गोवर्धन पूजा, छठवें दिन महारास और रुक्मणी विवाह तथा सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण के अनेक विवाह तथा सुदामा चरित्र की कथा होगी। ये जानकारी आयोजन सचिव हिमांशु अग्रवाल ने दी।