खाद्य तेल और कृषि व्यापार उद्योग के लिए नेटवर्किंग का सुनहरा अवसर
आगरा : गुरुवार को खाद्य तेल और कृषि व्यापार के प्रमुख सम्मेलन ग्लोबोइल इंडिया 2022 का भव्य उद्घाटन ताजनगरी आगरा के ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इस सम्मलेन और प्रदर्शनी का आयोजन उद्योग के प्रमुख नीति निर्धारकों और उच्च स्तर पर निर्णय लेने वालों के लिए एक दूसरे से रूबरू मिलने का सुनहरा अवसर प्रदान के उद्देश्य से किया गया है।
ग्लोबोइल इंडिया 2022 का उद्घाटन पारम्परिक तरीके से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री कैलाश सिंह, प्रबंध निदेशक, टेफ्लाज और आयोजक ग्लोबोइल इंडिया, श्री संदीप बाजोरिया, अध्यक्ष, ग्लोबोइल इंडिया आयोजन समिति और सीईओ, सनविन ग्रुप, श्री अतुल चतुर्वेदी, अध्यक्ष, एसईए कार्यकारी अध्यक्ष, श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड, मोहम्मद हेलमी ओथमान बाशा, ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर, सिमे डार्बी प्लांटेशन बीएचडी, श्री संजीव अस्थाना, सीईओ, पतंजलि फूड्स लिमिटेड, श्री अंशु मलिक, एमडी और सीईओ, अदानी विल्मर लिमिटेड और डॉ. बी वी मेहता, कार्यकारी निदेशक - सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया व खाद्य तेल और कृषि व्यापार की अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं।
उद्घाटन सत्र में बोलते हुए श्री कैलाश सिंह, प्रबंध निदेशक, टेफ्लाज और आयोजक ग्लोबोइल इंडिया ने कहा, "25वें ग्लोबोइल सम्मेलन मेजबानी के लिए आगरा आना बेहद खुशी का मौका है। ग्लोबोइल इंडिया एक प्रतिष्ठित कैलेंडर इवेंट बन चुका है। इस वर्ष हम ग्लोबोइल की रजत जयंती मना रहे है। इसकी शुरुआत एक सपने की तरह हुई और आज साकार रूप में आप सभी के सामने है। आज यह नॉलेज ड्रिवेन इवेंट खाद्य तेल उद्योग के लिए एक वैश्विक मंच बन चुका है, जिसका वनस्पति तेल व्यापार और उद्योग द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यह विचारों के आदान-प्रदान करने के लिए एक अद्भुत मंच बन गया है। ग्लोबोइल इंडिया लगातार बढ़ती हुई अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के चलते एक वृहद मंच के रूप में स्तहपित हुआ है। यह वैश्विक बाजार में भारत के बढ़ते महत्व का प्रतीक है।"