अगले वर्ष 2023 में आने के वादा कर आगरा महोत्सव से विदा हुए स्टॉलधारक
रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में खरीदारी के साथ स्वच्छता पर लोगो को जागरूक भी किया। मेले में आये डेढ़ सौ स्टालधारक आगरा की जनता के व्यवहार व स्वभाव से अधिक खुश नज़र आये | बम्पर हुई सेल के लिए दुकानदारों ने मेले में आयी जनता का आभार व्यक्त किया | महोत्सव समन्वयक अमित सूरी ने शासन प्रसाशन, संस्थाओ व मिडिया का धन्यवाद दिया| रावी इवेंट की ओर से विमल कुमार, अमित यादव, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, अश्वनी वर्मा, सूरज कुमार और अनुज परमार ने मेले की व्यवस्था संभाली |
अंतिम दिन पार्किंग हुई फुल
अंतिम दिन होने पर दोपहर से ही ग्राहको की भीड़ इतनी अधिक देखने को मिली की पार्किंग भी शाम छह बजे तक फुल हो गयी | ग्राहको की अधिकता से खुश स्टालधारको ने आगरा की जनता से मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया |