Display bannar

सुर्खियां

हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम, श्याम प्रेमियों ने निकाली निशान यात्रा


आगरा : हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। कलकत्ता के श्रृंगार और सेब, चीकू, केले, अनार, आम के फलों से सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो शंखनाद पर अलौकिक रूप में सजे खाटूश्याम जी की आरती की गई, हर भक्त के हाथ भगवान के अभिवादन में ऊपर उठ गए। हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही अलौकिक और मनमोहक दृश्य था श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से मनकामेश्वर रावतपाड़ा से निकाली गई निशान यात्रा का। 

    श्री श्याम आस्था परिवार ने 28 अक्टूबर को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन  में श्री श्याम तीज दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखंड कीर्तन के लिए निशान यात्रा निकाल सभी भक्तों को निमंत्रण दिया गया। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। हर भक्त खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए ललायित दिखा। राह चलते लोगों ने भी रुक कर श्याम बाबा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। बग्गी पर विराजमान श्याम बाबा का श्रंगार सोनू गोयल ने किया। निशान यात्रा का समापन रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर  पर आकर हुआ।


श्याम नाम की मेहंदी आज

    श्री श्याम संकीर्तन में 28 अक्टूबर को भजन सम्राट संजू शर्मा, शिवम् रूपम और रजनी राजस्थानी अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे।श्याम नाम की मेहंदी आज (गुरुवार) को सायं सात बजे हलवाई की बगीची स्थित कृष्ण कुंज पर आयोजित होगी।

निशान यात्रा में भजनों ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध

    निशान यात्रा में श्याम बाबा के रथ को सजाया और सजीव धार्मिक झांकियों ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों की गूंज के बीच श्याम प्रेमियों ने नाच-गाना शुरू कर दिया तो समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ गए।