Display bannar

सुर्खियां

सेवा महाकुंभ में दिव्यांगों मिले पंख....

 

आगरा। दिव्यांगों को अपनी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग मिलने से अब वह भी एक सामान्य व्यक्तियों की तरह अपना काम कर सकेंगे। दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग हैं। वे अपने आप को उपेक्षित महसूस न करें। ये कहना था लंगड़े की चौकी स्थित हरदयाल विकलांग सेवा केंद्र में आयोजित सेवा महाकुंभ कार्यक्रम में दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण वितरण के दौरान संस्थान के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल का। उन्होंने आगे बताया कि लगातार 26 वर्षो से आयोजित हो रहे शिविर में तीन दिवसीय सेवा का महाकुभ में 250 दिव्यांगों को कैलिपर, वैशाखी, कृतिम अंग निःशुल्क वितरित किये गए। किसी दिव्यांग को कृत्रिम पैर तो किसी को व्हीलचेयर बांटी। 

ट्रस्ट से जुड़ी नीरू अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों के मन में विश्वास जागृत होता है। सभी को दिव्यांगजनों की सेवा करने को हम सभी को काम करने की आवश्यकता है। दूरदराज से आये कुछ दिव्यांगों ने अपने कृतिम अंगों की मरम्मत भी कराई। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, समरिध अग्रवाल, विष्णु कपूर, राधेलाल, अमित कुमार, रोनित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, छवि जैन आदि मौजूद रहे। 

इन संस्थाओं की रही भागेदारी

रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा, माया मित्तल चेरिटेबल ट्रस्ट, सक्षम डाबर मेमोरियल ट्रस्ट, राज रानी ट्रस्ट, बगड़िया ट्रस्ट, गोधा मेमोरियल ट्रस्ट, शिव गंगा ट्रस्ट, माखरिया ट्रस्ट, संवेदना सहायता शिविर, लाइंस क्लब,  गुलशन कैमिकल, आशीष मसाले, वयदा ओवरसीज, सरीन कैमिकल, इंडियन सिरेमिक हाउस, कैप संस वर्ल्ड वाइड, कॉस्मो इंटरनॅशनल।

कृतिम अंग मिलने से खिले चहरे

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग मिलने से उनके चेहरे खुशी से मुस्कुरा उठे। इस दौरान कृत्रिम अंग लगने से एक पैर से दिव्यांग बच्ची भी सामान्य व्यक्ति की तरह धीरे-धीरे अपने पैरों पर चलती हुई नजर आई।