Display bannar

सुर्खियां

झमाझम बारिश में धूमधाम से निकाली राजगद्दी, जगह-जगह स्वागत


आगरा। जगमग रौशनी से अयोध्या नगरी की तरह सजा प्रताप नगर क्षेत्र। झमाझम होती बारिश और शंखनाद ध्वनि के साथ श्रीराम का होता राजतिलक। हर तरफ श्रीराम की राजगद्दी के लिए जय श्रीराम का जयघोष। चारों ओर खुशियों के रूप में जलते घी के दिए। राजगद्दी से पूर्व दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति और राजतिलक महोत्सव समिति की ओर से राजगद्दी शोभायात्रा मारुती नंदन मंदिर जयपुर हॉउस में रोड से प्रारम्भ होकर प्रताप नगर चौराहा (रामलीला पार्क), बुर्जी वाला मंदिर के सामने से केशव कुंज स्थित अष्टभुजा दुर्गा मंदिर पार्क पर पहुंची। शोभायात्रा में प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, अगंद, भरत रथ के सिंहासन पर विराजमान थे। शोभायात्रा में गणेशजी, शिव परिवार, विष्णु जी, शिव जी, राधाकृष्णन की नृत्य करती हुई झांकी, महाकाली की झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र बनी रही। हर किसी ने खुबसूरत झांकियों को निहारा। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 

    प्रताप नगर स्थित अष्टभुजा दुर्गा मंदिर पार्क में आयोजित राजगद्दी समारोह में धूमधाम से श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। श्रीराम का राजतिलक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। श्रद्धालुओं के साथ अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महामंत्री राजपाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण सिंह, कोषाध्यक्ष अमित बंसल और संयोजक हेमंत प्रजापति सर्व व्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा और उपाध्यक्ष मटरू सिंह ने 1100 दियो से महाआरती कर श्रीराम की वंदना की। राजगद्दी स्वागत अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना ने सभी रामभक्तो का भव्य स्वागत किया। भगवान श्रीराम का राजतिलक कर उन्हें अयोध्या की राजगद्दी सौंपी गई। भगवान श्रीराम का राजशाही तिलक का दृश्य देखने के लिए तेज बारिश की बाबजूद बहुत भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। राजगद्दी समारोह में स्वरूपों, मेला कमेठी, मेघावी विद्यार्थियों, समिति के दानदाताओ और सहयोगीयो का सम्मान किया। दोपहर में रंगोली, मेहंदी, थाल सज्जा, फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। 


ये रहे मौजूद

संचालन राजगद्दी प्रभारी तरुण सिंह ने किया। इस अवसर अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महामंत्री राजपाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण सिंह, कोषाध्यक्ष अमित बंसल, संयोजक हेमंत प्रजापति, राजगद्दी स्वागत अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना, दिनेश यादव, आकाश सिंह, कुमार गुरु कपूर, प्रवीण अग्रवाल, गौरव लोधी, टीटू पंडित, संतोष अग्रवाल, शुभम सिंह, शिवम् मिश्रा, नम्मो लोधी, पंकज कुमार, अरिहंत जैन, राकेश लोधी, हर्षित पाठक, अनुज जैन, विक्रांत सिंह, हर्ष गुप्ता, हर्ष यादव, आशीष जैन, पुष्पेंद्र गोयल, अम्बुज अग्रवाल, रविंद्र दक्ष प्रजापति, अमित जैन, ओम प्रकाश मेदतवाल, अमित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, गणेश बंसल, भक्त बंसल अग्रवाल, उदित अग्निहोत्री, रोहित शर्मा, अनु मालिक, भूपेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे ।