Display bannar

सुर्खियां

फेस ऑफ आगरा में मंच पर साक्षात उतरे राधा-कृष्ण

कोठी मीना बाजार स्थित विंटर कार्निवल में फेस ऑफ़ आगरा के मंच पर मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

आगरा | मॉडल्स के जलवों से रोशन हुआ फेस ऑफ आगरा का मंच। रंग-बिरंगे परिधानों में सतरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने मॉडल्स पहुंची तो कोठी मीना बाजार में चल रहे आगरा विंटर कार्निवल का मुक्ताकाशी मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रावी इवेंट्स और फैशन डिजायनर प्रिया बंसल की ओर से गुरुवार को आयोजित हुए फेस ऑफ आगरा ब्यूटी पेजेंट में संस्कृत के मंत्रोचारण के बीच मॉडल्स के साथ ही फैशन प्रेमी थिरकने को मजबूर हो गए। ब्रज के परिधान फैशन शो में मॉडल्स की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे। फैशन शो में पश्चिमी संस्कृति का तड़का भी कई बार दिखाई दिया। इससे पहले फैशन शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, आयोजक विशाल बंसल, प्रिया बंसल और रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शो की कोरियोग्राफी नितिन मित्तल और हिमांशु सोनी ने की।

दो राउंड में हुआ फैशन शो

    राधा-कृष्ण थीम पर मॉडल्स ने पहले राउंड में धमाल मचा कर अपने परिचय से रूबरू कराया। दूसरा राउंड इंडो-वेस्टर्न का हुआ जिसमे मॉडल्स ने डिजायनर ब्रज के परिधानो का प्रदर्शित किया | आत्मविश्वास से परिपूर्ण प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर राउंड में बेबाकी से निर्णयक शिल्पा माहेश्वरी और शशांक अग्रवाल को प्रश्नों के जबाब देकर आवक कर दिया। 

रैंप पर नन्हे मॉडल्स ने मनवाया लोहा

    फैशन शो में किड्स राउंड में नन्हे बच्चो ने रैंप पर कैटवॉक कर यह दिखाया कि उनका जलवा भी किसी से कम नहीं है। चार साल से लेकर 10 साल तक के किड्स मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर अपनी अठखेलियां दिखाकर खूब तालियां बटोरीं। मेकअप आर्टिस्ट अंकिता शाह और कुमकुम चौहान का सहयोग रहा। इस अवसर पर हिमांशु चौहान, तनिष्क प्रताप, आलोक शाक्य, आर्या प्रताप, आकाश मित्तल, पल्लवी पाठक, विकास सिंह, हिमांशु जैन, चेतन, नितिन आदि मौजूद रहे।

विंटर कार्निवाल में जमकर हो रही खरीदारी

    आगरा विंटर कार्निवल के आज छठ में दिन के साथ खरीदारी जोरों पर  हुए दुकानदार एवं शिल्पकार काफी खुश नजर आए आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि विंटर कार्निवल में विशेष प्रकार की छूट और डिस्काउंट के आकर्षण को देखते हुए  आगरा राइट्स जमकर खरीदारी कर रहे हैं बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के उपयोग में आने वाले सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है सहारनपुर का फायर पान ,खुर्जा की पॉटरी, जयपुर का चूर्ण, मुरादाबाद पीतल के उत्पाद, दिल्ली की कॉस्मेटिक, फरीदाबाद का टेराकोटा ,जयपुर की चुनरी प्रिंटर की बेडशीट व कुशन कवर, कश्मीर का बूलन के उत्पाद काफी पसंद किए जा रहे हैं और इनकी बिक्री भी अच्छी खासी संख्या में हो रही है

    मेला आयोजन समिति के सचिव प्रदीप भदौरिया ने बताया कि मिनी डिज्नीलैंड क्राफ्ट मेले के माध्यम से सब का पूर्ण मनोरंजन करने का प्रयास हमारा है आयोजन में प्रवेश पूर्णता निशुल्क है हमने सभी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए। सभी वैरायटी की दुकानें इसमें लगाई है। बच्चों के लिए विशेष आकर्षक झूले भी लगाए गए हैं इसमें की मुख्यता ब्रेक डांस झूला टॉय ट्रेन, बोनसुई बैटरी कार बच्चों को काफी पसंद आ रही है।

ये बने विजेता

    फेस ऑफ़ आगरा के मिस कटेगरी में  मुस्कान अरोड़ा विजेता, प्रथम उप विजेता अंजली गुप्ता और द्वितीय उपवेजता निविशा गुप्ता रही । मिस्टर केटेगरी में माही विजेता, प्रथम उपविजेता अरुण शर्मा और द्वितीय उपविजेता राहुल राव बने। सभी को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सम्मानित किया।