Display bannar

सुर्खियां

खुशखबरी : कल ताजमहल सहित इन जगहों पर मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश


आगरा : आप अगर कल कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। 19 नवंबर को आगरा के तमाम पर्यटक स्थल पर नि:शुल्क प्रवेश होगा। जिसमें ताजमहल, आगरा किला, एत्माद-उद-दौला, मरियम का मकबरा, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में बिना टिकट के घूम सकेंगे। विश्व धरोहर सप्ताह के शुभारंभ पर 19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि 19 नवंबर को शनिवार है। शनिवार और रविवार के दिन पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। 

कब्र देखने के लिए 200 रुपए चार्ज

पहली बार ताजमहल में केवल प्रवेश निशुल्क होगा, लेकिन स्टेप टिकटिंग जारी रहेगी। यानी 50 रुपए का प्रवेश शुल्क 19 नवंबर को नहीं खरीदना होगा, लेकिन मुख्य गुंबद पर जाने और शाहजहां मुमताज की कब्र देखने के लिए 200 रुपए का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा। यह व्यवस्था पहली बार इसलिए लागू की गई है क्योंकि पिछली बार ताजमहल में फ्री एंट्री होने की वजह से उमड़ी भीड़ का काफी दबाव बढ़ गया था इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।