Display bannar

सुर्खियां

समर्पण के रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 46 यूनिट रक्तदान

आगरा। दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक स्थित भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जन कर दिया। शिविर में कुल 46 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। अध्यक्ष संजीव दौनेरिया ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। 

       सचिव नितिन गोयल ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। पहली बार रक्तादान कर रहे युवाओ को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एड. अखिलेश भटनागर, एड. विमल मित्तल, सौरभ गोयल, सचिव नितिन गोयल, कोषाध्यक्ष समीर जैन, संगम सिंघल, दीपक मनचंदा, भरत गुप्ता, अभिषेक शर्मा, आयुषी भटनागर, निशी दौनेरिया, प्रियंका मनचंदा, सुजाता शर्मा, रवि आदि मौजूद रहे।