Display bannar

सुर्खियां

माथुर वैश्य महासभा की 135 वी जयंती के आमंत्रण-पत्र का हुआ विमोचन

  • आज फ्रीगंज से फुब्बारा चौराहा तक शोभायात्रा में शामिल होंगी 28 झांकियां
  • 7 नवम्बर को माथुर वैश्य महासभा भवन के मंच पर होगा मेधावी सम्मान  

आगरा : अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 135वीं जयंती 6 व 7 नवंबर को माथुर वैश्य मंडलीय परिषद आगरा मंडल द्वारा मनाई जा रही है। जयंती से पूर्व शनिवार को माथुर वैश्य महासभा भवन पर मंडलीय परिषद के पदाधिकारियो ने आमंत्रण-पत्र विमोचन किया। 

       मंडलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता (राजाखेड़ा वाले) ने बताया कि 6 नवंबर को भव्य शोभायात्रा 4 घोड़े, 10 बैंड और गणेशजी, शिवजी, राधाकृष्ण, खाटूश्यामजी, बांके बिहारीजी, साई बाबा, भारत माता, हनुमानजी, दुर्गा, महाकाली सहित लगभग 28 झांकियों के साथ फ्रीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर से प्रारम्भ होकर तिकोनिया, बेलनगंज, कचहरी घाट, मोतीगंज, दरेसी नं.-2, दरेसी नं.-1, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए फुब्बारा चौराहा पर समाप्त होगी। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह आरती और बाजार कमेठियो द्वारा स्वागत श्रृंखला रहेगी। 

       मण्डल मंत्री अचल गुप्ता ने बताया कि 7 नवंबर को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन पर मंचीय कार्यक्रमों का उद्द्घाटन रोशनलाल गुप्ता बाबू करेंगे जिसमे पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं लकी ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समापन पर दानदाताओ और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। 

ये समितियां करेंगी शोभायात्रा का स्वागत 

    कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन, माथुर वैश्य कपड़ा व्यवसायी एसोसिएशन, मोतीगंज खाद्य व्यापार एसोसिएशन, माथुर वैश्य सर्राफा एसोसिएशन, माथुर वैश्य दवा व्यवसायी एसोसिएशन, शहर आगरा व शहर शाखा सभा समेत दर्जनों बाजार कमेठी स्वागत करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार विनोद गुप्ता सर्राफ, दिलीप गिदोलिया, अशोक गुप्ता सर्राफ, मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष पार्षद विमल गुप्ता, मंडल मंत्री अचल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मंडल उपमंत्री विनय गुप्ता, नगर आयोजक संजय गुप्ता, उद्द्घाटनकर्ता रोशनलाल गुप्ता, स्वागताध्यक्ष दिनेश गुप्ता, स्वागत मंत्री विनोद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, सत्यप्रकाश गुड्डू, निशा गुप्ता, उपमा गुप्ता, मृदुला गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, जौली आदि मौजूद रहे।