महासभा की 135वी जयंती शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में माथुर वैश्य समाज उमड़ा
- बैंड बाजो की धून पर शोभायात्रा में दिया एकता का सन्देश
- फ्रीगंज से माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन के स्वागत से शुरू हुई शोभायात्रा
- आज माथुर वैश्य महासभा भवन के मंच पर होगा सम्मान समारोह
आगरा : अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 135वीं जयंती ढोल-नगाड़ों के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियां। शोभायात्रा देखने के लिए आगरा मंडल से सड़कों पर माथुर वैश्य समाज का हुजूम उमड़ पड़ा। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती से भव्य स्वागत। ये नज़ारा था माथुर वैश्य मंडलीय परिषद आगरा मंडल की ओर से फ्रीगंज स्थित आर्यसमाज मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा का। शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने किया।
शोभायात्रा में 4 घोड़े, 10 बैंड, सर्वप्रथम गणेशजी की झांकी, बांके बिहारीजी, खाटूश्यामजी, भारत माता, शिवजी, राधाकृष्ण, साई बाबा, हनुमानजी, दुर्गा, महाकाली सहित लगभग 28 झांकियों के साथ फ्रीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर से प्रारम्भ होकर तिकोनिया, बेलनगंज, कचहरी घाट, मोतीगंज, दरेसी नं.-2, दरेसी नं.-1, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए फुब्बारा चौराहा पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में माथुर वैश्य समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया और माथुर वैश्य एकता का सन्देश देते हुए नारे लगाए। शोभायात्रा से पूर्व दोपहर दो बजे आर्य समाज मंदिर पर माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह में महासभा के पदाधिकारी व स्वागत समिति का अभिनंदन किया गया।
12 ज्योतिर्लिंग की झांकी बनीं आकर्षण का केंद्र
12 ज्योतिर्लिंग की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही। वही महालक्ष्मी परिवार को देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इसके अलावा पनघट लीला और माँ दुर्गा की झांकी भी लोगों को खूब लुभाई।
इन कमेटियों ने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत
माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन, माथुर वैश्य कपड़ा व्यवसायी एसोसिएशन, मोतीगंज खाद्य व्यापार एसोसिएशन, माथुर वैश्य सर्राफा एसोसिएशन, माथुर वैश्य दवा व्यवसायी एसोसिएशन, शहर आगरा व शहर शाखा सभा समेत दर्जनों बाजार कमेटियों ने फूलमालाओं और आरती उतार कर भव्य स्वागत किया।
आज होगा सम्मान समारोह
सोमवार (आज) को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन पर मंचीय कार्यक्रमों का उद्द्घाटन रोशनलाल गुप्ता बाबू करेंगे जिसमे पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं लकी ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समापन पर दानदाताओ और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विनोद गुप्ता सर्राफ, दिलीप गिदोलिया, अशोक गुप्ता सर्राफ, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, पार्षद विमल गुप्ता, अचल गुप्ता, दीपिका गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, रोशनलाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, बसंत गुप्ता, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, श्रीभगवान रेपुरिया, राजेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, सत्यप्रकाश गुड्डू, निशा गुप्ता, उपमा गुप्ता, मृदुला गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सुधीर गुप्ता, जौली आदि मौजूद रहे।