Display bannar

सुर्खियां

रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक संगठनों ने दिखाई सहभागिता

आगरा। भगवान टाकीज चौराहा स्थित होटल आशादीप पर स्व. दिनेश बंसल कातिब मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग और मुख्य ट्रस्टी आशादेवी बंसल ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रवज्जन कर किया। लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से महाशिविर में दो दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से 250 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। 

    विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एमएलसी विजय शिवहरे ने आम लोगों से निर्भीक होकर मानवता की सेवा हेतु आगे बढ़कर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि “रक्तदान सर्वोतम दान है। नियमित रक्तदान से जहां एक ओर शरीर स्वस्थ बना रहता है वहीँ इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान भी बच जाती है।”  लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।

ट्रस्ट से जुड़े शकुन बंसल ने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है|रक्तदान कर रहे युवाओ को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राकेश मंगल, मुरारीलाल फतेपुरिया, केदारनाथ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील विकल, मुकेश नेचुरल, केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, विकास बंसल लड्डू, मनीष अग्रसेना, विनोद अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, वीरेंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, मनोज यादव, शिवराम सिंघल आदि मौजूद रहे।

इन सामाजिक संगठनों की रही भागेदारी

    महारक्तदान शिविर में अग्रवाल महासभा, स्वदेशी जागरण मंच, वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट, हरी बोल सेवा समिति, श्री अग्रवंश सेवा समिति, अग्रवाल युवा संगठन, अग्रवाल संगठन, वैश्य एकता परिषद्, श्री अग्रवाल सेवा संगठन, रिवाज संस्था, क्षत्रिय सभा, श्री हरी सत्संग समिति, मंगलमय परिवार, अग्रसेना आदि सहभागिता की।