Display bannar

सुर्खियां

आगरा की समृद्ध विरासत पर हुई चर्चा, आगरा के सांसद बोले गौरवशाली अतीत को सहेजने की आवश्यकता


आगरा। नागरी प्रचारिणी सभा आगरा के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज की पुस्तक 'आगरा की समृद्ध विरासत' पर सोमवार शाम नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय भवन में विद्वत जनों ने चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सोम ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक से नई पीढ़ी को आगरा की गौरवशाली परंपरा का परिचय मिलेगा। महापुरुषों के जीवन और विचारों से नई पीढ़ी को सार्थक जीवन की सीख के साथ देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी दिशा मिलेगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह पुस्तक आगरा के गौरवशाली अतीत को सहेजने एवं वर्तमान को आगे बढ़ाने के प्रयास में स्तंभ सिद्ध होगी। 

    साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज ने अपनी पुस्तक की रूपरेखा रखते हुए कहा कि आगरा की विरासत स्वतंत्रता सेनानियों और साहित्यकारों से समृद्ध है। इन सबने आजादी की लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभाई। हमारी पीढ़ी को देश सेवा के विचार और संस्कार दिए। इनको प्रकाशित कर नई पीढ़ी तक पहुंचाना ही इस पुस्तक का हेतु है। हरीश चिमटी ने संचालन किया। नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. विनोद माहेश्वरी, डॉ. वेद भारद्वाज, अशोक अश्रु,  पवित्रा अग्रवाल, अनिल शर्मा, डॉ. आभा चतुर्वेदी, डॉ. माधवी कुलश्रेष्ठ, विजया तिवारी, नूतन अग्रवाल, वंदना तिवारी, कुमार ललित आदि  मौजूद रहे।