Display bannar

सुर्खियां

संस्कृति भवन में भारतीय संगीत की अमृतधारा होगी प्रवाहित

 

आगरा। लिथुआनियन सांस्कृतिक दल 'कुलग्रिन्डा' भारत में 12 फरवरी को आ रहा है। यह दल बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में रविवार से आयोजित सांस्कृतिक संगीत समारोह में लिथुआनियन संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा बिखेरेगा। भारतीय संगीत की अमृतधारा भी प्रवाहित होगी। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशू रानी और प्रोफेसर नीलू शर्मा के निर्देशन में भाव स्वर ताल संगम का कार्यक्रम चार चांद लगा देगा।                 

 गुरुवार शाम संस्कृति भवन में ही आयोजक संस्कार भारती आगरा पश्चिम के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर विवि के डीन प्रबंधन संकाय प्रो. लवकुश मिश्रा, आगरा सर्राफ़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, धन कुमार जैन, ओएस गर्ग, योगेश अग्रवाल, एडवोकेट सुभाष चंद्र अग्रवाल, एडवोकेट अमित जैन, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, आशीष अग्रवाल, डॉ. मनोज पचौरी, रामकुमार अग्रवाल, यतेंद्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।