Display bannar

सुर्खियां

अग्रबन्धु समन्वय समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


आगरा : आगरा में होली का उत्साह बरकरार है। शहर में होली महोत्सव कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में अग्रबन्धु समन्वय समिति की ओर से होली मिलन समारोह और सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का उद्द्घाटन समाजसेवी मुरारीलाल गोयल 'पेन्ट', मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महावीर प्रसाद मित्तल, विशिष्ट अतिथि भीमसैन बंसल, संस्थापक ताराचंद्र मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल और कार्यवाहक अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने दीप प्रवज्जलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत राधा-कृष्ण के नृत्य के साथ हुई। वृन्दावन से आये कलाकारों ने फूलो की होली के माध्यम से ब्रज की झलक दिखाई। अतिथियों का स्वागत माथे पर चन्दन का तिलक लगा कर किया। 

चन्दन का तिलक लगा कर किया अतिथियों का स्वागत 

मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल ने बताया कि होली दूरियां मिटाने वाला और आपसी सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है। रंगों के इस त्यौहार पर सारे गिले शिकवे मिटाकर लोग एक-दूसरे को गले मिलते हैं। इसी को  ध्यान में रखते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन समिति हर वर्ष करती है। अग्रसेन जयंती के कर्मठ कार्यकर्ताओ का कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। होली मिलन समारोह में संस्था की महिला सदस्यों ने भजन मेरो खोये गयो बाजू बन्द रसिया होली में, फग खेलन बरसाने आयो है नटवर नंद किशोर...आदि गीतों पर खूब नृत्य किया।


ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, महामंत्री चंद्रश गर्ग, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंघल, मंत्री रवि अग्रवाल, समन्वयक पार्षद अमित ग्वाला, संयोजक पंकज अग्रवाल, संयोजक सचिन मित्तल, सह संयोजक समीरनाथ अग्रवाल, सह संयोजक अशोक अग्रवाल, सह संयोजक मनीष अग्रवाल, महिला इकाई से मुख्य संरक्षक मधुवाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेबी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, महिला संयोजक नूतन अग्रवाल ज्योति आदि मौजूद रहे।