Display bannar

सुर्खियां

स्वर्णकार भवन में बिखरेगी काव्य रसों की इंद्रधनुषी छटा


आगरा। नव संवत्सर 2080 के स्वागत में संस्कार भारती की विजय नगर शाखा द्वारा 21 मार्च, मंगलवार को शाम सात बजे से रिंग रोड स्थित स्वर्णकार भवन में सांस्कृतिक संध्या एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विजय नगर शाखा के अध्यक्ष दीपक गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में कोटा के कलाकार हरीहर बाबा के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजस्थानी कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। सर पर 56 मटकियों के साथ अनूठी नृत्य कला प्रस्तुति को रूबरू निहारने का आनंद पहली बार ताजनगरी के लोग लेंगे ।

    समारोह के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल और महामंत्री नितेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संयोजन-संचालन ख्याति प्राप्त साहित्यकार कमलेश मौर्य 'मृदु' करेंगे। बाराबंकी के गीतकार प्रियांशु गजेंद्र, पैरोडीकार प्रमोद पंकज, विकास बौखल, लखनऊ से डॉ. अशोक अग्निपथी, सीतापुर से कुमारी अनामिका ज्योत्स्ना, कासगंज से डॉ. कुमारी दीप्ति दीप और कानपुर से शिखा सिंह 'ऊर्जिता' विभिन्न रसों की कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।