Display bannar

नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से दिखाई कश्मीर की झलक


आगरा। यूरो किड्स स्कूल की कमला नगर व सूर्य नगर शाखाओं ने  अपनी संस्थाओं का वार्षिक उत्सव का आयोजन सूरसदन में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कटेरिया रहे। स्कल की संचालिका सविता तोमर ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों में भी उत्साह की लहर थी। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चे  'बापू सेहत के लिए गाने में कभी बच्चे अपने पिता से शिकायत करते कभी राजस्थानी लोक नृत्य रेशम का रूमाल की जोश से भरी प्रस्तुति दी ।प्यारी प्यारी परियां अपने सपनो को सच होने की कहती। कुछ बच्चे गलती से मिस्टेक की माफी मांगते नजर आते।

     अमेरिकन इंस्टीट्यूट के प्रदीप तोमर ने बताया कि बच्चो ने हरियाणा का जोश, गज बन पानी में दिखाया। कान्हा सो जा जरा में वृंदावन की फुहार, बुमरो बुमरो में कश्मीर को खूबसूरती ठरकी छोकरा में होली की मस्ती नजर आई। देश की रक्षा में तैनात सेना के जवानों को सलाम किया कंधो से मिलते और कारगिल के शहीद की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर के. पी. सिंह, कुसुम तोमर, डॉ. सुशील गुप्ता, रीना रॉबर्ट्स, मोनिका सिंह, जी. एल. जैन, राधा तोमर, डोर्कस डेनियल, चारु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post Comment