जिला पंचायत ने पेश किया 4977.12 लाख रुपये का बजट
आगरा। जिला पंचायत आगरा की बजट को लेकर बैठक बालूगंज स्थित कार्यलय पर आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन और अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र ने जिला पंचायत सदस्यों के सुझावों पर चर्चा की।
आर०सी०सी० खरंजा व इंटरलॉकिंग के लिए सर्वाधिक 18 करोड़ का व्यय प्रस्तावित
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने बताया कि विकसित गांव और विकसित देश के मूल मंत्र को ध्यान में रख कर अन्त्योदय, गॉव, किसान गरीब महिलाओं व युवाओं के उत्थान व विकास के लिए सभी मादों में जिला पंचायत आगरा में 2023-2024 का अनुमानित 4977.12 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया।
ये होंगे बजट से कार्य
1. आर०सी०सी० खरंजा व इंटरलॉकिंग कार्य
जरूरत के अनुसार सभी जगहों पर सभी ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले व गॉव के अन्दर आर०सी०सी० खरंजा व इण्टरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा इस मद में 18 करोड रूपये का इंतजाम किया गया है।
खेजगढ़
मिनिस्टेडियम
बाह, फतेहाबाद, एत्मादपुर और खेड़ागढ़ में 100मी0x120मी0 के मिनिस्टेडियम बनाये जायेंगे। इस मद में 4 करोड रूपये खर्च किए जायेगे। इसके अलावा आगरा ग्रामीण और फतेहाबाद में जगह चिन्हित कर रहे है।
शौचालय व नाली निर्माण कार्य
सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य किया जायेगा। जरूरत के आधार पर सीवर लाइन बनायी जायेंगी एवं विभिन्न क्षेत्रों में नाली निर्माण कार्य कराये जायेंगे। इस मद में 5 करोड़ रूपये का इंतजाम किया गया है।
4. नई सडकें व मरम्मत कार्य
जो सडकें प्रधानमंत्री सडक योजना व पी.डब्लू.डी. द्वारा नहीं बनायी जा रही हैं। उन्हे बनाने के लिए इस मद में 4 करोड रूपये का इंतजाम किया गया है।
5. गौशालाओं के निर्माण में सहयोग
तहसील स्तर पर सरकार द्वारा रजिस्टर गौशाला निर्माण व रख रखाव के लियें इस बजट में 50 लाख रूपये का इंतजाम पर राजस्थ किया गया है।
6. जलाशय सौन्दर्यीकरण व नये जलाशयों का निर्माण
अमृतसरोवर योजना के अन्तर्गत ग्राम अंगूठी, मिहावा, इनायतपुर, बडागॉव व मूसेपुरा, में 5 अमृतसरोवरों का कार्य प्रगति पर है। गिरते जल स्तर को बढाने के लिये नये जलाशय बनाये जायेंगे। पुराने जलाशयों को गहरा किया जायेगा तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु उसके आस-पास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कर पेड़-पौधों से अच्छादित किया जायेगा। बैठने के लिये सीमेंट की बैंच की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये बजट में 02 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है।
7. चिल्ड्रन पार्क व ओपन जिम
ग्राम पंचायत स्तर पर 30मी.x30मी. के खेल के मैदान व चिल्ड्रन पार्क प्रस्तावित हैं, जिसमें ओपन जिम, कमरे, शौचालय, व पानी का इंतजाम किया जायेगा। इसके लिये 5 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है।
8. रेस्ट एरिया
हर तहसील स्तर पर एक रेस्ट एरिया प्रस्तावित है। जिसमें कमरे, हॉल, किचिन व शौचालय बनाये जायेंगे। इसमें जगनेर, शमशाबाद, खंदौली, खेरागढ़ और पिनाहट को चिन्हित किया गया है। इसके लिये 05 करोड रूपये का बजट प्रस्तावित है।
9. गाँव प्रकाश योजना
ग्राम प्रकाश योजना के अन्तर्गत सूर्य लाइट, एल. ई.डी. लाइट व छोटे मजरों में विद्युतीकरण के लिये 2 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है।
10. मेला व खेल-कूद
बटेश्वर मेले को भव्य, दिव्य व अलौकिक बनाने के लिये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये इस बजट में 50 लाख रूपये का इंतजाम किया गया है।
11. खेलों के लिये सहयोग
मान्यता प्राप्त खेल संस्थानों व सरकारी स्कूलों को खेल का सामान देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिये 20 लाख रूपये का इंतजाम किया गया है।
विज्ञापन-
होर्डिंग, समाचार पत्र व अन्य विज्ञापन के मद में 20 लाख रूपये का इंतजाम किया गया है।
13. आकस्मिक खर्चे
आपदा राहत कोष के लिए महामारी जैसे- कोरोना, डेंगू, मलेरिया, हैजा, आदि की रोकथाम के लिए, अतिवृष्टि, ओले, भूकम्प, आदि के लिए, शेल्टर होम के निर्माण के लिए व गरीबों को सर्दियों के समय कंबल वितरण के लिए 50 लाख रूपये का प्रावधान है।
14. परिषदीय स्कूल व कस्तूरबा गांधी स्कूलों को उत्कर्ष बनाने में सहयोग किया जायेगा ।
15. वेतन, भत्ते व पेंशन
कर्मचारी वेतन, भत्ते व पेंशन के लिए इस बजट में 03 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
बैठक इन विभागों के अधिकारी रहे
मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रबन्धक दुग्ध विकास, सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक निदेशक मत्स्य, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०विभाग, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक मण्डी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी