Display bannar

सुर्खियां

भविष्य के लिए व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन है बहुत आवश्यक : सेबी


आगरा। संजय प्लेस स्थित स्टॉकएड एकेडमी पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के स्थापना दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत वित्त पर निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वित्तीय सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर निवेशकों को उनके सुरक्षित निवेश के साथ आर्थिक सुरक्षा प्राप्ति के साधन भी बताए।एकेडमी के निदेशक देवांश शिवहरे ने बताया कि वर्तमान समय हमारे सामने वित्तीय सुरक्षा के कई प्रश्न लेकर आया है। अपने अस्तित्व को बचाने के साथ-साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। सेबी साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के तहत सेमिनार का आयोजन किया। विधार्थियो कि जिज्ञासा थी कि सेविंग, निवेश, महंगाई का आम व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है | धोखाधड़ी से बचने के लिए कहाँ शिकायत दर्ज की जाये जैसे कई प्रश्नो का उत्तर कार्यशाला में सेबी द्वारा दिए गए |

    सेबी प्रशिक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि सेबी की स्थापना आज ही के दिन 12 अप्रैल 1988 में हुई थी | भविष्य की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन सामान्य जीवन शैली में बहुत आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया कि हम प्रॉपर्टी, बैंक डिपॉजिट, बॉन्ड, शेयर बाजार, सोना, बीमा और मीचुअल फंड्स में अपनी पूजी को निवेश कर सकते है | अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे। आपको ऐसी स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहिए।  सभी का धन्यवाद संस्थापक धर्मेश कुमार शिवहरे ने दिया | इस अवसर पर रोहित लालवानी, ब्राइन रैमसे, मो. असद,  विनयदिता वर्मा, प्रज्ञा तनेजा, पुलकित अरोड़ा आदि मौजूद रहे |