आगरा : संगीत की दुनिया पर अपने सुरों से दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके चाहने वाले अब भी अपने-अपने हिसाब से श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। एक पहल फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न लता मंगेशकर को समर्पित एक सुरमयी शाम स्वरित प्रवाह का आयोजन 30 अप्रैल को सूरसदन पेक्षाग्रह में आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम से पूर्व संस्था के पदाधिकारियो ने संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम संयोजक विजय पाठक ने बताया कि लता जी पूरी जिंदगी संगीत को समर्पित रहीं तथा उन्होंने छोटे से बड़े सभी गायकों के साथ गीत गाए। उनकी स्मृति में उनके ही गीतों के संकलन 'रहे न रहे हम महका करेंगे' का स्वरित प्रवाह के माध्यम से स्वरमयी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बॉलीवुड गायिका डॉ. सुजाता अग्रवाल ने बताया कि लता मंगेशकर की कमी को संगीत की दुनिया में कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनके गाए हजारों गीत सदैव उन्हें जिदा रखेंगे। स्वरित प्रवाह (एक सुरमयी शाम) में प्रख्यात अंतराष्ट्रीय भजन गायक कुमार विशु के साथ आशवी गुप्ता, स्वरित अग्रवाल, अंजलि खुशलानी, देवेश अग्रवाल, तेज प्रकाश, अकांशी खन्ना, सागर जग्गी, अर्जुन तौमर भी अपनी आवाज के जादू से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान आर.पी. सक्सेना, वंदना माहौर, भानु प्रताप सिंह, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।