नवोदय परिवार ने संडे को देखी केरला स्टोरी फिल्म
आगरा : भारत विकास परिषद् नवोदय ने अपनों सभी सदस्यों को समाज को प्रेरित करने वाली मूवी द केरला स्टोरी दिखाई। नवोदय सदस्यों का कहना था कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवार के साथ मिलकर मूवी को देखने पहुंचे जिससे हमारी बहन बेटियों में अपने धर्म के प्रति जागरूकता और सतर्कता बनी रहे वह किसी के भी प्रलोभन में ना आए जिससे उन्हें किसी मुसीबतों और परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
मीडिया प्रभारी दीपिका मित्तल ने कहा कि हम सभी के परिवारों के हित के लिए यह मूवी देखना अति आवश्यक है। जो माता पिता अपने बच्चों से खुलकर बात नहीं कर सकते उन्हें यह मूवी अपने परिवार के साथ जरूर देखनी चाहिए। लम्बे समय के बाद समाज की सत्यता को दिखाने वाली फिल्म आई है। समाजसेवियों को आगे आकर यह फिल्म सभी को जरूर दिखानी चाहिए। इस कार्यक्रम के नवोदय सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, संयोजक मोहित अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, दीपक भार्गव, भावना भार्गव आदि मौजूद रहे।