@की क्या महत्ता है? इसके बिना इ-मेल अधूरा क्यों है?
अंगरेजी के एट या स्थान यानी लोकेशन का यह प्रतीक चिह्न है. शुरू में इसका इस्तेमाल गणित में ‘एट द रेट ऑफ’ यानी दर के लिए होता था. इ-मेल में इसके इस्तेमाल ने इसके अर्थ का विस्तार कर दिया. इ-मेल में पते के दो हिस्से होते हैं. एक होता है लोकल पार्ट जो के पहले होता है. इसमें अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज (एएससीआइआइ) के तहत परिभाषित अक्षर, संख्या या चिह्न शामिल हैं.
चिह्न के बाद डोमेन का नाम लिखा जाता है. यानी इस चिह्न के पहले व्यक्तिया संस्था का नाम बताने वाले संकेत और उसके बाद डोमेन नाम. कुछ लोगों को लगता है कि इस पते को केवल लोअर केस में लिखा जा सकता है. जबकि इसे अपर और लोअर दोनों केस में लिख सकते हैं.