Display bannar

सुर्खियां

आधार मजबूत होगा तो बॉलीवुड में होगी फतहः शाक्य



आगरा : सपनों की नगरी मुम्बई का सपना हर आंख देखती है, लेकिन वहां वही सफल होगा, जिसका एक्टिंग का आधार होगा। इसलिए नुक्कड व थियेटर आदि से पूरी तैयारी करके ही बॉलीवूड जाने की सोचें। तभी आपके सपने सच होंगे। यह कहना है कास्टिंग डायरेक्टर सुनील शाक्य का, जो शनिवार को संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को बताया। 

(Advertisement)

उन्होंने बताया कि आगरा में नटरांजली अकादमी से सीखने के बाद मुम्बई में सफल होने में सहायता मिली। नटरांजली थियेटर की अलका सिंह ने बताया कि काम के प्रति लगन ने सुनील को आज सफल बनाया है। इस दौरान ब्रजेश शर्मा, अंजू चौधरी, रितु गोयल, सुनील कटियार, सुनील धाकरे मौजूद रहे। 

(Advertisement)