Display bannar

सुर्खियां

लाल बत्ती से आई मंत्री और मीडिया के सवाल पूछते ही बत्ती हुई गायब... देखे फोटो


आगरा : आज भारत सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी लालबत्ती गाडी से जालमा इंस्टीट्यूट पहुंची| बातचीत में मीडिया के सरकार द्वारा लाल बत्ती पर लिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया पूछने पर उन्होंने समर्थन किया और जब वो वापस गयी तो उनकी गाडी से लाल बत्ती गायब थी| ये देखते ही सभी एक दम चकित हो गए की कब कब मे लाल बत्ती गाड़ी  से गायब कर दी| 
लाल बत्ती लगी गाड़ी से आई
आपको बता दे ताजमहल के निकट स्थित जालमा इंस्टीट्यूट के 41वे स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्त्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर आई| मंत्री ने आज यहाँ से 5 राज्यों के 17 जिलो के लिए 35 मोबाइल टीबी डायग्नोस्टिक वैन को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया| इस दौरान उन्होंने कुष्ठ और टीबी रोगियों के वार्ड में जाकर निरीक्षण किया और साफ़ सफाई पर खुशी जाहिर की|

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की भारत में पूरी दुनिया का 27 प्रतिशत टीबी रोगी है| प्रधानमंत्री इसको लेकर चिंतित हैं और देश को टीबी मुक्त करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं| उन्होंने काहा भरत की आबादी का 8.4 प्रतिशत आदिवासी है और उन्हें टीबी और अन्य बीमारीओं की परेशानी बहुत है | यह वैन उन्हें सुविधा देने के लिए है| प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की बिगड़ी हालत पर उन्होंने कहा की पिछली सरकारों में स्वास्थ्य को लेकर कुछ करने की इच्छा की कमी थी| केंद्र सरकार द्वारा दी गयी सुविधाओं को राज्य सरकारे अपने हिसाब से खर्च करती हैं अब चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही जगह हमारी सरकार है |अब दोनों सरकारे मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेंगी|
जाते मे लाल बत्ती हट गयी
जब उनसे आगरा के एस एन मेडिकल की हालत के बारे में बोला गया तो वो बगले झांकती नजर आई और दूसरो से पोछने लगी की यह कालेज सरकारी है या प्राइवेट| अनुप्रिया लाल बत्ती लगी गाडी पर आई थी पर बयान देने के बाद जब अम्बुलेंस का उदघाटन करने के बाद वो वापस गयी तो उनकी गाडी से बत्ती हट चुकी थी सिर्फ भरत सरकार का झंडा जरुर लगा हुआ था|