Display bannar

सुर्खियां

प्रशासन को चकमा दे कर कैसे योगी अंकल से मिले बच्चे... जाने


फोटो साभार : हिंदुस्तान टाइम्स 
आगरा : स्कूल मे अपने दाखिले के लिए जगह-जगह फरियाद लगाने के बाद बच्चे आज सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर उनसे मुलाक़ात कर उन्हे कान्वेंट स्कूल द्वारा एडमिशन न देने के लिए बताया और कहा कि योगी अंकल! हमारा स्कूल मे एडमिशन करा दो, डीएम अंकल तो सुनते नहीं है आप ही कुछ कीजिये|  

कैसे दिया चकमा
प्रशासन की सख्ती के बाद भी गुप्त तरीके से आरटीई एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता व संतोष सिंह लोधी के साथ उखर्रा राजपुर चुंगी के बाल्मीक मोहल्ले मे एक घर मे लघुन वाले बनकर पहुंचे थे और दो बार पूछताछ भी हुई पर उन्होने अपनी मंशा को छिपाते हुए रास्ता बंद होने पर यहाँ ठहरा कारण के रूप मे बताया| जैसे ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मोहल्ले मे पहुंचे तभी धनवान गुप्ता घर से बाहर निकाल कर आए और बच्चो को होली पब्लिक लोहामंडी स्कूल द्वारा एडमिशन नहीं देने के बारे मे जानकारी दी| बच्चो के साथ संतोष सिंह लोधी भी थी वही बच्चो को अपने साथ कार मे बैठा कर वहाँ पहुंची थी| 

बच्चे बोले डीएम अंकल! नहीं सुनते हमारी 
दो बच्चे रोशन व दिलीप अचानक से सीएम योगी के पास पहुंचे और एक कागज देकर बोले योगी अंकल हमारा एडमिशन आप स्कूल मे करा दो| हम दो बार डीएम अंकल से भी बोल चुके है पर वो हमारी सुनते ही नहीं है स्कूल प्रशासन हमे आनाकानी कर भागा देता है| योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी की तरफ तेड़ी निगाह से देखते हुए बच्चो द्वारा दिया हुआ कागज अपनी जेब मे रख कर रोशन और दिलीप के सर पर हाथ रखते हुए बोला कि बेटा अब तुम्हारा एडमिशन हो जाएगा| ये सुनकर बच्चे खुशी से फुले नहीं समा रहे थे|