गौरी के लिए संवेदनाओ का समुंदर... देखे
लिंक पर क्लिक कर कमेंट देखे- https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=350654402018314&id=100012212705626 |
आगरा : कुछ साल पहले ही मथुरा से आगरा आई गौरी शर्मा ने आगरा मे इतने कम समय मे अपनी एंकरिंग से लोगो के दिल मे अपनी जगह बना ली यही कारण रहा की सफलता गौरी के कदम चूमने लगी| गौरी के दोस्त कहते है कि अगर किसी कार्यक्रम मे गौरी की उपस्थिती न हो तो प्रोग्राम मे सुना सुना लगता था और गौरी की एंकरिंग से मानो वो कमी खत्म होती थी वही चार चाँद भी लग जाते थे| वही जब गौरी के प्रसंशकों को मालूम हुआ कि गौरी उनके बीच अब नहीं रही तो कोई मानने को ही तैयार नहीं हुआ |
सोशल मीडिया पर दुख जताने के लिए उमड़ा शहर
गौरी शर्मा के दोस्तो परिजनो व प्रशंसको ने अपना दुख व सवेदना फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप पर जाहिर की| आगरा व मथुरा के सोशल मीडिया पर गौरी के लिए ही श्रद्धांजलि अर्पित की गयी| जिसको भी पता लगा उसने ही गौरी की मौत पर अफसोस जताया| कुछ लोगो ने गौरी के अंतिम फेसबुक स्टेटस पर भी श्रद्धांजलि दी|
शहीद स्मारक पर कल देंगे श्रद्धांजलि
गौरी के आकस्मिक निधन पर आज सभी इवैंट कंपनियो के बीच बैठक मे गौरी शर्मा के जाने से सभी ने अपनी यादों को शेयर किया वही दूसरी ओर सभी ने मिलकर ये निर्णय किया की सभी एक साथ गौरी के प्रसंशकों के बीच शहीद स्मारक पर कल रविवार को 6 बजे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे|
गौरतलाभ है कि गौरी शर्मा अपने दोस्तो के साथ यमुनोत्री दर्शन के लिए ट्रिप पर गयी थी तभी उनकी कार 150 फीट गहरी खाई मे गिर गयी| जिसमे उसमे उनके 2 दोस्तो सहित उपचार के दौरान मौत हो गयी| उनकी खबर आते ही उनके परिवार मे कोहराम मचा हुआ है सभी दोस्त गमगीन है| उनके दोस्त बार बार उनका अंतिम फेसबुक स्टेटस देख कर अपने आंखो से आँसू नहीं रोक पा रहे है|