सहारनपुर: भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सहारनपुर के जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और जिला कारागार में संगठन के संस्थापक चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला होने का आरोप लगाया।
कल हुए इस घटनाक्रम में उन्होंने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के जिला इकाई के कमल वालिया की मां ने चेतावनी दी कि ‘यदि इसी तरह दलित संगठन के निर्दोष लोगों पर हमला किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे।’ पदाधिकारियों ने घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन करने की धमकी दी।
पेशे से वकील चंद्रशेखर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आठ जून को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ्तार किया था। उनपर सहारनपुर हिंसा में कथित तौर पर भूमिका निभाने का आरोप हैं।