Display bannar

सुर्खियां

इस सूखे कुँए में आया 30 साल बाद अचानक पानी... जाने


आगरा : ताजनगरी आगरा में जहाँ एक ओर पानी के लिए जनता परेशान है बही आज ताजनगरी के ग्राम लकाबली में 30 साल से सूखे कुँए में अचानक पानी आ गया| ये कुँआ गाँव में बने प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में है जो कि करीव 30 सालों से सूखा पड़ा हुआ था। आपको बता दे, पूरा मामला आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित लकाबली गाँव का है जहाँ कई सालों से बने प्राचीन शिव मंदिर पर आज जब कुछ बच्चे कुँए के पास खेल रहे थे तभी एक बच्चे की नजर कुँए के पानी पर पड़ी सूखे कुँए में पानी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी, देखते ही देखते दूर दूर से कुँए को देखने बालो का हुजूम उमड़ पड़ा| हजारो की संख्या में कुँए के आस-पास भीड़ जमा हो गयी|

ये कुँआ करीव 120 फुट गहरा है जिसमे पानी ऊपर तक आ गया था कुँए में उबाल के साथ पानी ऊपर आ रहा था| सभी लोग शिव जी की जय जयकार करते नजर आए| वही कुँए में निकले पानी को गंगा जल मानते हुए महिला और पुरुष आपने साथ लाये बर्तन में ले जाते नजर आए| स्थानीय लोगो का कहना है कि ये कुँआ करीव 30 वर्षो से सूखा पड़ा हुआ था आज अचानक इस कुँए में पानी आना शिव जी की महिमा है ये पानी नही है ये शिव जी की जटाओं से निकला गंगा जल है ।