Display bannar

सुर्खियां

राम के काज मे राम ही बने रोड़ा... जाने

जनकपुरी के विकास कार्यों में राजनीति ना करे आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया- जनकपुरी कमेटी
आगरा : आगरा के सबसे बड़ी धार्मिक आयोजन जनकपुरी मे विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है अब धार्मिक आयोजन पर आगरा के सांसद पर कमेठी ने आरोप लगाया  है कि वो इस आयोजन मे अपनी राजनीतिक रोटिया सेक रहे है| सर्व व्यवस्था प्रमुख बीरेंद्र अग्रवाल ने बिग पेजेस को बताया कि जनकपुरी में विकास कार्यों के लिए पहले तो आगरा के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कोई रुचि नही दिखाई । समिति को राम के भरोसे छोड़ दिया जब समिति ने उप मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा से अधिकारियों की शिकायत कर दबाब बनाया, धरना दिया, भूख हड़ताल की तब भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अधिकारियों से बात कर धरना खत्म कराया और समिति की मांग मंजूर हुई तो अब इसका श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रहे है ।

जनकपुरी के मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल का कहना है कि जनकपुरी के विकास कार्यों में आगरा के सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया का कोई योगदान नही है । ये केवल श्रेय लेने की होड़ है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, विधायक जगन प्रशाद गर्ग के प्रयास सराहनीय है । उन्होंने समिति की भूख हड़ताल पर प्रशासन से बातचीत कर काम आवंटित करवाया । अब केवल अपने नाम का ठप्पा लगाना गलत बात है । उन्होंने तो शुरू से ही राम काज में कोई मदद नही की । एक भी दिन धरने में नही आये न अपना कोई आदमी मदद के लिए भेजा|

प्रो० रामशंकर कठरिया पिछले 8 वर्ष से आगरा के सांसद होने के नाते जनकपुरी मे अपना विशेष योगदान देते आए है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होने ही विकास कार्यो को आवंटित आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल से बात करके कराया है| श्रेय लेने की बात बेबुनियाद है| 25 अगस्त को सांसद आगरा अधिकारियों से विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर विकास कार्यो की धनराशि को दुगना करने का प्रयास करेंगे|
शरद चौहान, सांसद प्रवक्ता