Display bannar

सुर्खियां

भक्तिभाव से निकलेगा भगवान जगन्नाथ, बालभद्र व सुभद्रा का रथ

आगरा : विश्व चालक श्री जगन्नाथ भगवान 30 फुट ऊंचे, 26 फुट लम्बे और 14 फुट चौड़े रथ पर विराजमान होकर भक्तों को मंदिर से बाहर निकलकर दर्शन देंगे। 26 अगस्त को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से दोपहर 12.30 बजे श्री जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा प्रारम्भ होगी और समापन संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर होगा। शिकागो के बैंडबाजों, पांच कीर्तन मंडलियों व पांच लोकल बैंड की भक्तिमय स्वरलहरियों के साथ कलकत्ता में तैयार स्वर्ण तारों से कढ़ी पोशाक धारण कर रथ पर सुभद्रा व बलराम संग सवार होंगे श्री जगन्नाथ भगवान। भजन गायक गोविंद भार्गव द्वारा संजय प्लेस में भजन संध्या व वृंदावन की रासमंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

श्री जगन्नाथ भगवान के रथ को परम्परानुसार भक्तजन रस्सी से खींचकर जन्नजन्मांतरण के बंधनों से मुक्त होने के लिए रथयात्रा में शामिल होंगे। संजय प्लेस स्थित समिति कार्यालय में आयोजित रथयात्रा के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के हीरेन अग्रवाल ने बताया कि रथयात्रा का शुभारम्भ इस्कॉन के पुजारी आरती करके श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से करेंगे। रथयात्रा लगभग रात 8 बजे मनःकामेश्वर मंदिर से दोपहर दो बजे प्रारम्भ होकर रथयात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया होते हुए संजय प्लेस पर समाप्त होगी। जहां भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारम्भ हो जाएंगे। रथयात्रा में हिस्सा लेने शिकागो का बैंड, दिल्ली, इटावा, गाजियाबाद, नोएडा व वृंदावन की कीर्तन मंडली हिस्सा लेंगी। रथयात्रा में श्रील प्रभुपाद जी की झांकी सहित आठ झांकियां होंगी। भक्तों को रथयात्रा में निमंत्रित करने के लिए आमंत्रण रथयात्रा भी 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुकी है| जो शहर में घूमकर भक्तों को निमंत्रित कर रही हैl

ये रहे मौजूद
हीरेन अग्रवाल, शैलेश बंसल, अनूप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, मनोज गोयल, प्रतीक गोयल, आनंद मित्तल, चेतन बंसल, मनीष गोयल, वीरेन अग्रवाल, राकेश गोयन, गोविन्द बंसल, उमेश सिंघल, अखिल मोहन मित्तल, अभिषेक सिंह |