आगरा : जैसे-जैसे माता सीता के विवाह की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही मिथला नगरवासियो मे तेज़ी से उत्साह का संचार हो रहा है| शादी की सारी रशमें बड़ी धूम-धाम से राजा जनक के परिवार में निभाई जा रही है । उनके मोहल्ले नगला अजीता में सुबह ही नाई शादी की तरह हर घर में बुलावा देने जाता है । महिलायें सज-धज कर कार्यक्रम में आती है । देव सोने के समय में शादी का बुलावा, एक बार तो लोंगो को चोंका देता है फिर ध्यान आता है कि जगत जननी माता बैदेही की शादी के कार्यक्रम है तो लोग घर में चर्चा करने लगते है । नगला अजीता में इस समय उत्साह का माहौल है । माता सुनयना मुन्नी देवी एवम् उनकी पुत्र बधुओं ने महिलाओं के साथ तुलसी जी के विरवे पर हल्दी लगाई । उसके बाद सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी का टीका कर रश्म पूरी की । उसके बाद मंगल गान एवम् नृत्य महिलाओं द्वारा किया गया ।
ये रही मौजूद
उर्मिला पाराशर, गायत्री पाराशर, नंदरानी, अलका, कल्पना, कमलेश, नातिन प्राची, अचला, रिकी, तान्या, श्रुति, रेनू, पारुल, राजकुमारी पाराशर, हिर्देश चौधरी, मृदुला अग्रवाल, उषा गर्ग, अनीता गौतम, रेखा तिवारी, डा अलका बिंदल, प्रमिला दुबे आदि