Display bannar

सुर्खियां

आमंत्रण यात्रा मे मिथला नगरवासियो से क्या बोले राजा जनक... जाने

आगरा : आज मिथला नगरी आवास विकास कॉलोनी मे राजा जनक और रानी सुनयना बग्घी रथ पर सवार होकर मिथिलावासियों को राम सीता के विवाहोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देने निकले । उन्होने सभी मिथला नगरवासियों से अपनी पुत्री सीता के विवाह मे आने का निमंत्रण दिया और सभी को बोला कि मेरी सीता बेटी की शादी मे आना है मैं खुद बेटी के विवाह का न्योता देने आपके घर आया हूँ| आमंत्रण यात्रा को भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया । रथ के आगे दो घोड़ों पर सवार दो घुड़सवार थे तो आगे आगे दो बैंड राम घुन मे भजन गा कर माहौल को धार्मिक बना रहे थे। नगला अजीता निवासी राजा जनक बने ललित नारायण पाराशर एवम् रानी सुनयना बनी उनकी धर्म पत्नी मुन्नी देवी एवम् उनके परिवारीजनों के साथ जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारी, महिला मंडल की सदस्या भारी संख्या में चल रहीं थी । जगह जगह उनका पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया ।

यहाँ दिया आमंत्रण
सुबह 9 बजे सेन्ट्रल पार्क सेक्टर 5 से आमंत्रण यात्रा प्रारम्भ हुई, जो सेक्टर 6,7,10 देशदीपक स्कूल, सेक्टर 11 करकुंज चोराहा, शनिदेव मंदिर तिराहा, सेक्टर 12 डी जनक महल के सामने से सेक्टर-8 से सेन्ट्रल जेल रोड सेक्टर-8 होती हुई नगला बेर, नगला अजीता पहुंची । जहाँ पूरी आमन्त्रण में शामिल लोगों ने ईश्वरी प्रसाद इण्टर कॉलेज नगला अजीता पर भोजन किया ।


जगह-जगह हुआ स्वागत
आमंत्रण यात्रा का जैन मंदिर सेक्टर 7 पर मनोज सिंघल ने, सेक्टर 6 पर पप्पू शर्मा व एके वशिष्ठ, सेक्टर 11 पर राकेश, देवता मेडिकल सेक्टर 8 पर रामकुमार कलेक्शन, राजेंद्र पाराशर, बेर के नगला में नरेश पारस, प्रभु दयाल शर्मा, नगला अजीता में डा रविन्द्र शर्मा ने पुष्प बर्षा कर व आरती उतार कर स्वागत किया । आमंत्रण यात्रा में जनक परिवार से उनके सुपुत्र सुनील पाराशर, अशोक पाराशर, जितेंद्र पाराशर, मनीष पाराशर, देवेन्द्र पाराशर अपने-अपने परिवारों सहित थे ।

 

ये रहे मौजूद
मुख्य संरक्षक केदार नाथ अग्रवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डा पार्थ सारथी शर्मा,सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल,महामंत्री संजय मिश्रा, मुख्य संयोजक रमेश वर्मा, संयोजक मुकेश नेचुरल, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष इं दीपक अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार पथिक, मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल, दीपक अग्रवाल, पार्षद राजेश कठेरिया, संजीव चौबे, भूदेव प्रधान, लक्षमण दास गोकलनी, दया चंद दीक्षित, मुकेश शर्मा, डा के एम् बंसल,गणेश शंकर दुबे, नितेश शिवहरे, वरुण पाराशर, नवीन गौतम, उमेश शर्मा, अंकित अग्रवाल, विनोद शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, हरिओम पंडित, सोनू चौधरी, गौरव यादव अनुज पाठक, राम भारद्वाज, पिंकू भारद्वाज, रितेश शुक्ला, विवेक पाठक, मनीष अग्रवाल, सुधीर शर्मा, हरेन्द्र उप्रेती, महिला मंडल में मुख्य संरक्षक उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, बबिता बंसल, ममता गर्ग, अध्यक्ष हिर्देश चौधरी, मुख्य संयोजिका मृदुला अग्रवाल, पायल सिंह, नीलम अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, अनीता गौतम, राजकुमारी पाराशर, प्रभा तिवारी, डा अलका बिंदल, प्रमिला द्विवेदी, रेखा तिवारी, अनीता नेचुरल, अंजलि गुप्ता