Display bannar

सुर्खियां

राजा दशरथ को विवाह का न्यौता देने पहुंचे मिथला नगरवासी

आगरा : आज श्री जनकपुरी महोत्सव समिति राजा दशरथ के घर गए और राम बारात लेकर जनकपुरी में आने का न्यौता दिया जिसे राजा दशरथ व महारानी कौशिल्या ने न्योतो को सहर्ष स्वीकार किया| राजा दशरथ बृजेश अग्रवाल ने कहा कि हम इस न्यौत को स्वीकार करते हुए कहा कि श्रीराम की बारात को भव्य तरीके से लेकर मिथिला नगरी जाएंगे ।

मिथला नगरवासी है स्वागत को उत्सुक

श्री जनकपुरी समिति के अध्य्क्ष अजय अग्रवाल ने कहा श्री राम की बारात के स्वागत के लिए क्षेत्रवासियो में काफी उत्साह ओर उमंग है जिसे हम सभी एक पर्व के रूप में मनाएंगे। महामंत्री संजय मिश्रा ने कहा कि मिथला नगरी में सजने वाली जनकपुरी का रूप सबसे भव्य होगी। जितना समय नजदीक आता जा रहा है उतनी उत्सुकता बढ़ रही है। सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री राम के स्वागत में मिथला नगरी का आदमी कोई कमी नही छोड़ेंगे| हम सभी भगवान श्रीराम के वंशज है ।

ये रहे मौजूद
मुख्य संरक्षक केदरनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री संजय मिश्र, संजीव अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष इं दीपक अग्रवाल, रमेश वर्मा, मुकेश नेचुरल, डॉ हिर्देश चौधरी, रेखा तिवारी, रश्मि गुप्ता, प्रभा तिवारी, अनिता गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल, दीपक अग्रवाल, राजकुमार पथिक, अंकित अग्रवाल, मीनू बंसल, सूर्यकान्त, विजेंद्र, राधिका, करिश्मा, चंचल, आकांछा, रजनी, मधु मीना, कंचन, अनुसखा, तनशिका, प्रथम