Display bannar

सुर्खियां

पेठा और दालमोट की नगरी मे होगा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल... ऐसे करे आवेदन


आगरा : पेठे व दालमोट की नगरी मे रुद्रा संस्था आयोजित करने वाली है आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, जिसमे हर शहर से लगातार आवेदन आयोजको को प्राप्त हो रहे है| भारत ही नहीं पेरिस तक से आवेदक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे शामिल होना चाहते है| तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल 27 से 29 जुलाई तक आयोजित होगा | इस आयोजन की खूबी ये है कि इसमे किसी भी भाषा की फिल्म को शामिल किया जा रहा है| पहले दो दिन ये फिल्म विध्यालयों मे आयोजित होगा | जिसमे मुंबई से फिल्म के जानकार निर्णायक की भूमिका मे शामिल होंगे | 

क्या कहते है आयोजक 
रुद्रा संस्था के मीतेन रघुवंशी ने बिग पेजेस को बताया कि आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे कोई भी अपनी प्रक्रिया दर्ज करा सकता है| फिल्म किसी भी विषय पर हो एंव कही भी फिल्मायी गयी हो सभी इस मे शामिल की जा रही है| निर्णायक मण्डल मे बॉलीवुड से आर्ट डाइरेक्शन, स्क्रिप राइटर, एडिटर, निर्माता-निर्देशक आदि क्षेत्रो के जानकार शामिल होंगे | 

क्या है प्रक्रिया 
आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे अपनी फिल्म भेजने के लिए आवेदक की फिल्म की अधिकतम समय सीमा 15 मिनट रखी गयी है | आवेदन किसी भी कैमरे या मोबाइल द्वारा निर्मित फिल्म को शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे भेज सकता है | 5 जुलाई तक आवेदन करने का शुल्क 1100 रुपये रखा गया है और 6 जुलाई से अंतिम 15 जुलाई तक फिल्म भेजने पर बिलम्ब शुल्क के रूप मे 2100 रुपये आवेदक को देने होंगे | आवेदन ईमेल पर भी भेज स्वीकार किए जा रहे है और अगर एंट्री भेजने से पहले कोई सवाल मन मे है तो आप 9927100204 या 9927200204 पर भी सीधे संपर्क कर सकते है|