Display bannar

सुर्खियां

इंक़लाब फिल्म का प्रोमो हुआ लॉंच... अपने देखा क्या


आगरा : स्वतन्त्रता संग्रामियों के संघर्ष की गाथा को बयां करती फिल्म इंकलाब का दिल्ली गेट स्थित सी-9 रेस्टोरेन्ट मे प्रोमो व पोस्टर फिल्म से जुड़े कलाकारो ने लॉंच किया | फ़िल्म को 80% अवागढ़ के किले में, और 20% आगरा के जगदम्बा कॉलेज में, रामबाग में, यमुना ब्रिज आदि जगहों पर शूट किया गया है। 30 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगा की अंग्रेजों के अत्याचार से किस तरह से देश के लिए हमारे वीर सपूतों ने क्रांति की लड़ाई लड़ी और हस्ते हस्ते देश को आज़ाद कराने के लिए शहीद हो गए । 

आरोही संस्था के निदेशक व फिल्म प्रोड्यूसर अमित तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था इंक़लाब फ़िल्म को 14 अगस्त को लॉन्च कर रही है। फ़िल्म को 14 अगस्त से लोग संस्था के यु-टयूब चैनल 'आरोही के परिंदे' पर देख सकती है। फ़िल्म में भगत सिंह का किरदार सनी पाहुजा, सुखदेव का रवि कांत तिवारी, राजगुरु का मुदित दुबे ,चंद्रशेखर का धनंजय सिंह, लाला लाजपत राय का मनीष चोपड़ा, और भगत की माँ का अनामिका मिश्रा, बिस्मिल का सुगंध जैन, भगत सिंह के बचपन का किरदार अरमान सिंह ,जय गोपाल का किरदार सत्येंद्र सिंह आदि ने निभाया है | 


ये रहे मौजूद 
अवागढ़ किले के युवराज ऋषिराज सिंह, अतुल वार्ष्णेय, नीरज सिंह, बबलू बघेल, सनी सिंह, आयुष, राम मोहन, अजीत त्रिपाठी, विराट आदि |