आगरा : पाठको के दिल मे सालो से जगह बनाए हुए बिग पेजेस कुछ दिनो से कोई भी अपडेट नहीं दे रही थी जिसकी वजह से लोगो मे मायूसी देखी जा रही थी | लगातार लोग बिग पेजेस पर कोई अपडेट न देने की वजह जानना चाहते थे और जल्द ही पहले की तरह वापसी की मांग पेज के इनबॉक्स मे कर रहे थे | ये इंतजार शनिवार को खत्म हुआ और आगरा मे लाखो युवाओ के दिलो मे बसने वाले मधुकर अरोरा ने लैपटाप पर बटन दबा कर बिग पेजेस को सभी के बीच रीलॉंच किया | मधुकर आरोरा ने कहा कि युवाओ कि सबसे प्रिय बिग पेजेस एक बार फिर उनके बीच होगा ये सबके लिए खुशी बात है मुझे याद है पूर्व मे प्रदेश सरकार मे मंत्री रहे शिवपाल यादव ने बिग पेजेस का लोकार्पण किया था और आज मुझे इसका लोकार्पण करने का सौभाय प्राप्त हुआ है|
क्या होगा नया
बिग पेजेस के अपडेट न देने की मुख्य वजह वेबसाइट को नए लुक मे लाने की थी जिसमे क्षेत्रीय भाषा का विशेष ध्यान रखा गया है| समय व पर्व को ध्यान मे रखते हुए हाल ही मे सावन के गीतो को भी वेबसाइट पर एक क्लिक पर सुना जा सकता है | यही नहीं इस पर आप विडियो न्यूज़ को भी देख सकते है| पाठको को बिग पेजेस से जोड़ने के लिए उनको भी खबर लिखने का मौका इस बार दिया है जिसमे कविताए, लिख, हास्य व्यंग भी वो भेज सकते है | सभी को ऑप्शनो को ग्रामीण भाषा मे केटेग्राइज़ किया है ताकि उसके अनुसार ही खबरों को बिग पेजेस पर देखा जाएगा |
सरकारी व प्राइवेट जॉब की मिलेगी रोजाना जानकारी
इस बार युवाओ मे बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान मे रखते हुए 'खोज-खबर' मे ऑप्शन मे अपने आसपास की सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के बारे मे रोजना विडियो व लिखित मे जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओ को रोजगार के अवसर आसानी के प्राप्त हो सकते | इसके लिए बिग पेजेस की टीम लगातार अच्छी नौकरियों को अपडेट करने का लक्ष्य रख रही है|