आगरा: कोठी मीना बाजार मैदान में चल रहे आगरा महोत्सव का रविवार को साईं भजन संध्या के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन पं. मनीष शर्मा द्वारा सुनाए गए साईं भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में भाव-विभोर हो उठे। अंतिम दिन स्टॉक क्लीयरेंस सेल का खरीदारों ने लाभ उठाया।रविवार शाम हुए समापन समारोह में उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर की अर्थव्यवस्था को नई दिशा व पहचान देते हैं। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव राकेश गर्ग, स्वदेशी जागरण मंच के संजीव माहेश्वरी व उमेश गर्ग ने विचार व्यक्त किए।
महोत्सव को सफल बनाने वाले कारोबारियों को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट स्टॉल घोषित की गईं। रात को साईं भजन संध्या हुई। इसमें पं. मनीष शर्मा और निशिराज ने चलो रे चलो साईं की नगरिया.. की प्रस्तुति देकर रंग जमाया। उनके साथ राकेश शर्मा, राजीव, योगी परमार, माधव शर्मा, राजेश, मनीष, नविश शुक्ला व अनस सोनी ने संगत की। महोत्सव के संयोजक मनीश अग्रवाल ने कहा कि शहरवासियों ने महोत्सव को सफल बनाया। केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, शगुन बंसल, संपूर्ण सिंह, चंद्र सचदेवा, अनिल चौधरी, रिया शाह, मुनेंद्र सिंह मौजूद रहे।
भौकाल खबर
![ads header](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjgW6oDTXilvrdBXt3tWPhPw-xFH5TYP8t6qMQKIjwfC9U0iMArtdmUV2RhzsD_81846QfBitDSTKv4pcQSl-swb6iQU6gnZyoXJRLm4F3iufA4hzeo1jkUZapxTaX7K4IOiiHRIibXy5xuqlT3SJ8kjRwL-fI6LI1U97xKScpuuH8ivcwWRw8Br4l5aw/w640-h84/as_E.jpg)