Display bannar

सुर्खियां

रेन डांस का लुफ्त उठा रही ताजनगरी की युवा पीढ़ी


आगरा : लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश में युवा दिल धड़कते है और युवाओ को एक नए अंदाज में बारिश का मज़ा लेने के लिए रेन डांस व पूल पार्टी का आयोजन बीते दिनों आरोही संस्था द्वारा आगरा समर फेस्ट में हुआ। कार्यक्रम में हाल ही में 'तुम जैसे बेवड़ों का सहारा है दोस्तो' गीत से युवाओ की पहली पसंद बने राजीव राजा के गानों पर युवक-युवतियों को डांस करने पर मजबूर कर दिया। आयोजक अमित तिवारी ने कहा कि इस सीजन कि पहली बारिश कि तरह ही यहाँ लोग रेन डांस के साथ गीत-संगीत का आनंद लिया | शहर को पहली बार एक साथ रेन डांस और पूल पार्टी का नजारा देखने को मिला |