Display bannar

सुर्खियां

पोस्टर बना कर स्वच्छ भारत अभियान पर किया जागरूक


आगरा : भारत विकास परिषद् की समर्पण शाखा की ओर से बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर पर स्कूल के बच्चों के बीच स्वच्छता पर जागरूकता लाने के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के राज्यकर लखनऊ की  कमिश्नर अमृता सोनी, अध्यक्ष अखिलेश भटनागर, सचिव राहुल वर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल, शशि मल्होत्रा ने द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर की गई। 

कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नौ व दस तक बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान विषय पर विषय पर आधारित पोस्टर  प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 80 बच्चों ने भाग लेते हुए खूबसूरत पेंटिंग बनाई। जिसमे बालक वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा नौ के आशीष गौतम, दूसरा स्थान वैभव दुबे, तीसरा स्थान तुषार यादव को मिला | वही, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा दस की शिखा अग्रवाल, दूसरा स्थान पायल अग्रवाल, तीसरा स्थान कक्षा नौ की शालू कुमारी ने प्राप्त किया | इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य महेश चंद्र शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, मुकेश मित्तल, प्रशांत अग्रवाल, संजीव दौनेरिया, हरवेंद्र मल्होत्रा, अनिल कुमार गुप्ता, विमल मित्तल, रिचा अग्रवाल, निशि दौनेरिया, अवदेश गोयल, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।