आगरा : भारत विकास परिषद सुरभि द्वारा संस्कृति माह के अंतर्गत गणेश राम नागर तथा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में कार्यक्रम आयोजित किए गए | जिसके तहत बालिकाओं के लिए सीमा रंजन अग्रवाल के सहयोग से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई| विद्यालय में श्रुति लेखन, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता एवं राम चरित मानस की चौपाइयों की अंताक्षरी कराई गई | जिसमें की छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके सभी को हतप्रभ कर दिया |
निबंध प्रतियोगिता में हिमानी सिंह प्रथम,पाखी गुप्ता द्वितीय, वंशिका सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला | श्रुति लेखन में खुशबू ,अंबिका और अग्रिमा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार मिले | रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता और रश्मि को प्रथम एवं अंशिका और मुस्कान को द्वितीय पुरस्कार दिए गए | चौपाई व अंताक्षरी प्रतियोगिता में सभी छात्राओं को और सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता, रेखा दीवान,डॉ० जोली गोयल, वंदना अग्रवाल, नीलिमा शर्मा, निधि बंसल, श्रुति सिंघल, चारू पटेल, रश्मि अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, निधि अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, सीता अग्रवाल, ज्योति मित्तल, रंजना ठाकुर, एकता जैन, नीरू अग्रवाल आदि उपस्थित रही |