Display bannar

पूर्व प्रधान के निधन से शोक की लहर

धनश्याम कृष्णा, औरैया 


अछल्दा: विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर बोंड़ेपुर में लगातार पन्द्रह वर्षो तक ग्राम प्रधान रहे समाजसेवी एवं देहाती इण्टर कालेज नेविलगंज कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रभान सिंह सेंगर 'दददा' 86 वर्ष लगभग पच्चीस दिन पूर्व इटावा गए हुए थे जहाँ साँड़ की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अपोलो हॉस्पीटल नई दिल्ली में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया आराम मिलने बुधवार को डिस्चार्ज होने के बाद रास्ते मे आते समय अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई, शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।



Post Comment