Display bannar

सुर्खियां

दांतो में लगा कीड़ा तो अपनाये ये घरेलु नुस्खा

वंदना माहौर, आगरा 



कौन नहीं चाहता चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान । कौन नहीं चाहता ठहाके मार कर हंसना । हर व्यक्ति की इच्छा  होती है अपनी ख़ुशी का इज़हार हंसकर करे लेकिन जिन लोगो के दांतो में कीड़ा लग जाता है वह दर्द और शर्म के कारण लोगो के बीच अपना मुँह खोल कर नहीं हस पाते हैं। जिन लोगों के दांतो में कीड़ा लग जाता है वह लोग दांत के दर्द से भी  बहुत परेशान हो जाते हैं। ऐसे मरीज डॉक्टर से संपर्क कर कई तरह की दवा और इंजेक्शन लेते हैं उससे कुछ देर के लिए फर्क तो पड़ता है लेकिन यदि आपको ये दर्द बार बार होता है तो आप अपनाइये दादी माँ के घरेलु नुस्खे। 

ये है नुस्खा 
आप पीपल के पेड़ के तने में चाकू से चीरा लगाकर उसका पानी निकाल लीजिये। अब इस पानी में एक कॉटन बॉल को भिगोकर जहाँ दांत में कीड़ा लगा हुआ है वहां रख दे और 5 मिनट के लिए मुँह बंद रखे। इससे दांत में लगा हुआ कीड़ा मर जाएगा और रुई के साथ बहार भी निकल जाएगा परन्तु जैसे ही आप पीपल के पेड़ के पानी को दांत पर लाएंगे तो दांत का दर्द तुरंत ही बंद हो जाएगा और आप भी सबके सामने खुलकर हस सकेंगे। घरेलु नुस्खे अपनाते रहिये और स्वस्थ रहिये।