नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर
दिल्ली : भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र ने निर्मित स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को बेंगलुरु के एल.ए.एल. हवाई अड्डे से एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) के नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर (बंगलूरू) में परियोजना निदेशक एयर वाइस मार्शल नर्वदेश्वर तिवारी के साथ उड़ान भर कर पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं।
ज्ञात हो कि हवा में उड़ान भरने और युद्ध के लिए हल्के लड़ाकू विमान ज्यादा सफल होते हैं। तेजस, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एल.सी.ए.) ऐसा ही एक विमान है, जो अपनी श्रेणी के पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमानों को कड़ी टक्कर दे रहा है। 3 साल पहले वायु सेना में शामिल तेजस ने पहला उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरा था। तेजस एक स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट भी है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, तेजस एक बार में 2,300 किलो मीटर की दूरी तय कर सकता है। पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर की टक्कर का माना जाता है।जबकि थंडर 2,307 किलोमीटर उड़ सकता है। तेजस हवा से हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है, जबकि थंडर में ऐसा नहीं है।